नई दिल्ली (2 मार्च ):भारत के टेलिकॉम मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि अब लोगों को अपने पैसे निकालने के लिए या जमा करने के लिये न बैंक जाना पड़ेगा या न पोस्ट आफिस और न ही एटीम पर लंबी लाइन नहीं लगानी पडे़गी। अब एटीम आपके घर पहुंचेगा। किसी भी बैक या पोस्ट ऑफिस के एकाउंट का पैसा घर बैठे निकाला और जमा किया जा सकेगा। रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मौजूदा साल में ही 20 हजार माइक्रो-एटीएम पोस्टमैन को दिए जाएंगे और अगले साल मार्च तक देश में करीब 1 लाख 30 हजार पोस्ट मैन माइक्रो-एटीएम से लैस होंगे।
आगामी सितंबर महीने से घर बैठे पैसे निकालन और जमा करने की सुविधा में शुरु हो जायेगी। रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सबसे खास बात यह है कि घर बैठे पैसे निकालने और डालने की सुविधा पर सरकार कोई शुल्क नहीं लेगी। उन्होंने कहा कि यह सुविधा इन स्थानों पर ज्यादा कारगर होगी जहां बैंकों और पोस्ट ऑफिस की शाखाएं नहीं हैं। खास तौर पर दुर्गम पहाड़ी, रेगिस्तानी और सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वालों के लिए इस सुविधा का सबसे ज्यादा साभ होगा।
No comments:
Post a Comment